कोटा : आग लगी बस बनी रहस्य, टायर व सीटें जली लेकिन ड्राईवर तक भी नहीं मौजूद

By: Ankur Tue, 27 Apr 2021 10:25:17

कोटा : आग लगी बस बनी रहस्य, टायर व सीटें जली लेकिन ड्राईवर तक भी नहीं मौजूद

कोटा के आरके पुरम थाना इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां भंवरकुंज की खाई में करीब 20 फिट नीचे गड्ढे में जलती हुई बस मिली। लेकिन इस बस ने रहस्य खड़ा कर दिया क्योंकि बस में ना तो कोई ड्राईवर था और ना ही कोई सवारी। बस की टायर व सीटें जल रही थी। सूचना पाकर निगम की दमकल मौके पर पहुंची। तब तक आग बुझ चुकी थी। किसी के मौके पर नहीं मिलने पर निगम दमकल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस जगह ये घटना हुई वो जगह हैंगिंग ब्रिज (हाइवे) से करीब 3 किमी दूर सुनसान इलाका है। यहां तक पहुंचने का रास्ता भी नहीं है। नो एंट्री का बोर्ड लगा हुआ है।

मिनी बस के खाई में गिरना व उसमें आग लगना पुलिस के लिए पहेली बन गया। क्योकि हादसे के वक्त बस में सवारियां नहीं थी। ड्राइवर भी फरार था। पुलिस ने बस मालिक को मौके पर बुलाया। लेकिन कारणों का पता नहीं चल सका। घटना के दौरान वहां जानकारी देने वाला कोई नही था। मिनी बस करीब 20 से 25 फिट नीचे खाई में पड़ी थी। प्रारंभिक पड़ताल में अंदेशा जताया जा रहा कि आग लगाकर बस धक्का दिया गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।

आरकेपुरम थाना एएसआई जवाहर लाल ने बताया कि बस मालिक का नाम मोहम्मद हुसैन है। मोहम्मद हुसैन की मिनी बस को भरत सिंह नाम का ड्राईवर चलाता है। भरत सिंह पिछले 3 माह से बस में ड्राइवरी कर रहा था। वो जब जब भी बस चलाता था उसे 300 रुपये रोज के हिसाब से भुगतान दिया जाता था। आज शाम को 5 बजे मिनी बस की बुकिंग थी। ड्राइवर भरत सिंह 4 बजे के लगभग बस लेकर निकला था। लेकिन बुकिंग पर बस नहीं पहुंची। मिनी बस जली हुई हालात में भँवरकुंज की खाई में मिली। घटना के बाद से ड्राइवर फरार है। मोबाइल भी बंद कर रखा है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा हुए संक्रमित, घर पर किया खुद को आइसोलेट

# अलवर : कोरोना के साथ गर्मी का सितम जारी, सबसे अधिक 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा तापमान

# नागौर : शादी समारोह में नहीं हो रहा था कोरोना नियमों का पालन, SDM ने छापा मार लगाया 32500 का जुर्माना

# कोटा : पकड़ा गया ट्रेफिक में झपट्टा मार मोबाइल चुराने वाला, बरामद हुए 20 लाख के फोन

# नागौर : महिला की जलकर हुई मौत, भाई ने लगाए ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com